ग्रामीण विकास समिति की स्थापना दिनांक 10 अप्रैल सन् 2002 में हुई जिसमें कुल 07 सदस्यों की सहभागिता रही । संस्था द्वारा प्रारंभिक दौर मे जन सहयोग के माध्यम से अनेक जन जागरुकता कार्यक्रम चलाये गये] तत्पश्चात संस्था का पंजीयन छत्तीसगढ़ सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 के अधीन दिनांक 17-12-2002 के कराया गया जिसका पंजीयन क्रमांक 1863 है । संस्था का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ है।
संस्था द्वारा मुख्य रुप से स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना] जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम उद्यमिता विकास कार्यक्रम, दिशाबोधक प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं आदिवासी विकास कार्यक्रम अंतर्गत कौशल विकास के प्रशिक्षण आयोजित किये जाते हैa। जिसमें छत्तीसगढ़ के दुरस्त ग्रामीण अंचलों में संस्था कायZ करते आ रही है । एवं भविष्य में भी संस्था द्वारा इसी प्रकार की गतिविधियां करते रहने हेतु निरंतर प्रयासरत् है ।
संस्था द्वारा IWMP परियोजना अंतर्गत महानदी अंगीरा ऋषि परियोजना नगरी IWMP-5 विकासखण्ड - नगरी, जिला- धमतरी का संचालन वर्ष 2010 से लगातार सफलतापूर्वक किया जा रहा हैं।
हमारी संस्था ग्रामीण विकास समिति द्वारा राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में सम्मिलित ग्रामों के निरीक्षण उपरांत लगभग 80 ग्रामों में पानी की ज्वलंत समस्या पाई गयी|
स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा 02 अक्टुबर 2014 से महात्मा गांधी की 145 वी जन्म दिवस के अवसर पर प्रारंभ किया गया, एक राजनीति मुक्त देषभक्ति से प्रेरित अभियान है तथा स्वच्छ भारत अभियान की सबसे बड़ी सफाई अभियान हैं।
संस्था द्वारा ग्राम चर्रा, ग्राम पंचायत लटियारा वि.ख.- नगरी जिला - धमतरी वर्तमान में होने वाले विधानसभा एवं लोकसभा के चुनाव में लोगो को जागरूक करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया
संस्था द्वारा 21/06/2018 को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम - भीतररास वि.ख.-नगरी, जिला - धमतरी में षिविर लगाकर योग दिवस का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें संस्था के सचिव एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे|
संस्था द्वारा कार्यालय कलेक्टर जिला राजनांदगांव (छ.ग.) कार्यादेष क्रमांक 5334/ज्ये. लि. - 2/2018 राजनांदगांव, दिनांक 02.06.2018 कवि सम्मेलन संचालनालय, संस्कृति एवं पुरातत्व रायपुर द्वारा कार्यक्रम आयोजन किया गया है।