कॉलेज वार्ड- 54 , गोल चौक रोहिणीपुरम, डगनिया, रायपुर (..)   8966007340, 9009205000

Pan Number - AAALG1111A
Registration Date - 17-12-2002

About The Organisation



ग्रामीण विकास समिति की स्थापना दिनांक 10 अप्रैल सन् 2002 में हुई जिसमें कुल 07 सदस्यों की सहभागिता रही । संस्था द्वारा izkjafHkd दौर मे जन सहयोग के माध्यम से अनेक जन जागरुकता कार्यक्रम चलाये गये, तत्पश्चात संस्था का पंजीयन छत्तीसगढ़ सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 के अधीन दिनांक 17-12-2002 के कराया गया जिसका पंजीयन क्रमांक 1863 है । संस्था का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ है।

संस्था द्वारा मुख्य रुप से स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना] जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम]उद्यमिता विकास कार्यक्रम] दिशाबोधक प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं आदिवासी विकास कार्यक्रम अंतर्गत कौशल विकास के प्रशिक्षण आयोजित किये जाते हैa। जिसमें छत्तीसगढ़ के दुरस्त ग्रामीण अंचलों में संस्था कायZ करते आ रही है । एवं भविष्य में भी संस्था द्वारा इसी प्रकार की गतिविधियां करते रहने हेतु निरंतर प्रयासरत् है ।

Please rise your hand for those helpless who need it

Donate Now