स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा 02 अक्टुबर 2014 से महात्मा गांधी की 145 वी जन्म दिवस के अवसर पर प्रारंभ किया गया, एक राजनीति मुक्त देषभक्ति से प्रेरित अभियान है तथा स्वच्छ भारत अभियान की सबसे बड़ी सफाई अभियान हैं। गांव के ग्रामीण स्तर में सुधार हेतु संस्था द्वारा ग्राम - गिधावा (पांवद्वार) वि.ख.- नगरी, जिला - धमतरी में दिनांक 02/10/2018 ग्रामीणों के प्रेरक हेतु स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीणों के प्रेरक अवबोधन हेतु ग्रामीणो के साथ सहभागित होकर संस्था के सदस्यगण तथा अध्यक्ष द्वारा ग्राम की अस्वच्छ गलीयों की सफाई करते हुए स्वच्छता के महत्व उसके लाभ पर परिचर्चा की गई। स्वच्छता हमारे जीवन-यापन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है अस्वच्छता के कारण कई प्रकार की बिमारी से अवगत कराया गया। कूड़ा कचरा कूडादान का प्रयोग करे सुखा व गिला कचरा अलग-अलग रहे। स्वच्छ पेयजल उपयोग करे, शौचालय का प्रयोग करे, अधिक से अधिक पेड़ लगाये आपने आसपास सफाई रहे। संस्था के सचिव श्री हर्ष शर्मा द्वारा ‘‘ गांव को स्वच्छ बनाना है बिमारी दुर भागना है ’’ का नारा दिया गया। गांव के सरंपच, सदस्यगण एवं ग्रामीणों द्वारा अपने गांव और आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने तथा भविष्य में इसी प्रकार ग्राम के प्रत्येक घर, गली तथा सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया।