संस्था द्वारा 21/06/2018 को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम - भीतररास वि.ख.-नगरी, जिला - धमतरी में षिविर लगाकर योग दिवस का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें संस्था के सचिव एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे, ग्रामीण के सभी युवाओं और बच्चों ने इस योग दिवस कार्यक्रम में भाग ही नही बल्कि योग हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना महत्वपूर्ण इसे जाना है, संस्था के सविच श्री हर्ष शर्मा द्वारा योग दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि योग का अर्थ आत्मा का सार्वभौमिक चेतना से मिलना प्रातः योगा व्यायाम करने से केवल शरीर के अंगो बल्कि मन, मस्तिक और आत्मा में संतुलन बना रहता हैं। योग के माध्यम से आत्मिक संतुष्टि, शांति और ऊर्जावान चेतना की अनुभूति प्राप्त होती है, जिससे हमारा जीवन तनाव मुक्त तथा हर दिन सकारात्मक ऊर्जा रहता हैं। इससे कहते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।