हमारी संस्था ग्रामीण विकास समिति, रायपुर को छ.ग.राज्य जलग्रहण प्रबंधन एंजेसी (CGSWMA) के वर्ष 2009-10 में स्वीकृत CSR परियोजनाओं के अंतिम मूल्यांकन कार्य हेतु दिनांक 28/02/2019 को संदर्भित पत्र कमांक 3145, दिनांक 28.02.2019 के माध्यम से मूल्याकंनकर्ता नियुक्त किया गया हैं, जिसके अंतर्गत 09 जिलो के 16 IWMP परियोजनाओं का अंतिम मूल्यांकन किया जाना हैं।
छ.ग. राज्य जलग्रहण प्रबंधन एंजेसी (CGSWMA) से परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी (ग्राम, माइक्रोवाटर शेड कोड, मध्यावर्ती मूल्याकंन प्रतिवेदन, भौगोलिक क्षेत्रफल और उपचारित क्षेत्रफल इत्यादि की जानकारी) उपलब्ध होने के बाद अंतिम मूल्याकंन का कार्य अतिषीघ्र प्रारंभ किया जायेगा।