संस्था द्वारा ग्राम चर्रा, ग्राम पंचायत लटियारा वि.ख.- नगरी जिला - धमतरी वर्तमान में होने वाले विधानसभा एवं लोकसभा के चुनाव में लोगो को जागरूक करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया संस्था के अध्यक्ष श्रीमति सावित्रि साहू द्वारा लोगो को मतदान के महत्व को बताते हुए कहा कि मतदान एकमात्र ऐसा साधन है जिससे आप स्वयं अपने देष का विकास निर्धारित कर सकते है। मत देने की शक्ति से वह अपने देष की भागदौड़ संभालने के लिए उनकी नजर में योग्य व्यक्ति को खुद चुन सकते हैं। हमारा भारत ही एक गणतंत्र राज्य है जहां सभी नागरिको को अपने सरकार चुने का पूरा अधिकार है। हर व्यक्तियों को मतदान करना जरूरी है। मतदान जाति, धर्म, अमीरी व गरीबी के आधार पर नही किया जाना चाहिए। ना ही किसी प्रकार के लालच में करना चाहिए सही प्रतिनिधियों का चुनाव ही देष को प्रगति व विकास की ओर ले जाता हैं।